पीजी कॉलेज सकलडीहा में एलएलबी फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा द्वितीय पाली में आंतरिक उड़ाका दल की टीम ने जाँच के दौरान चार नकलची पकड़े गये।
![]() |
एलएलबी फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा में नकल करते चार हुए रिस्टीकेट |
सकलडीहा, चन्दौली । पीजी कॉलेज में गुरूवार को एलएलबी फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा आयोजित की गयी । द्वितीय पाली में आंतरिक उड़ाका दल की टीम ने जाँच के दौरान चार नकलची पकड़े गये। पकड़े गये दो नकलची स्मार्ट वॉच दो के पास सीरीज पकड़ा गया। पकड़े गये नकलची को परीक्षा नियमावली के तहत करवाई की गयी ।
ख़बरों के मुताबिक विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्र सकलडीहा पीजी कॉलेज पर एलएलबी फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा हो रही थी। द्वितीय पाली के दौरान सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रो उदय शंकर झा एवं आंतरिक उड़ाका दल के डॉक्टर संदीप सिंह, डॉक्टर पवन कुमार ओझा, डॉक्टर अभय कुमार वर्मा,अखिलेश पांडे ने नकल विहीन परीक्षा के लिए सघन जांच के दौरान दो परीक्षार्थी स्मार्ट वॉच लगाकर नकल का प्रयास करते हुए पकड़े गए। वहीं 2 परीक्षार्थी के पास नकल सामग्री सीरीज के साथ नकल कर रहे थे।
पकड़े गए छात्रों की रिपोर्ट तत्काल केंद्र अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे को दी गई । जिन्होंने तत्काल परीक्षा नियमावली के क्रम में उनका रीस्टीकेशन कर इसकी सूचना विश्वविद्यालय को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेज दी। प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहते हैं कि नकल विहिन परीक्षा कराने को लेकर कॉलेज प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया है।