बृहमनगर में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। उसे एम्बुलेंस-108की गाड़ी UP 32- BG 9370 से बनारस पहुँचाया गया।
सोनभद्र। जनपद में कोरोना पहला केस सामने आने से हड़कंप मच गया है। बृहमनगर में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है।
संक्रमित व्यक्ति के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां डाक्टरओं ने जाँच के बाद मरीज को वाराणसी रेफर कर दिया गया। उसे एम्बुलेंस-108की गाड़ी UP 32 BG 9370 से बनारस पहुँचाया गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति दिनेश कुमार s/o हीरालाल केसरी (34 वर्ष)सोनभद्र के बृहमनगर निवासी है।