ईद पर सड़क पर बैठकर नहीं होगा ईद उल फितर की नमाज : मजिस्ट्रेट

ईद पर सड़क पर बैठकर नहीं होगा ईद उल फितर की नमाज : मजिस्ट्रेट

जोनल मजिस्टे्रट उपजिलाधिकारी मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय ने मुस्लिम धर्म गुरू और प्रधानों के साथ बैठक किया।

ईद पर सड़क पर बैठकर नहीं  होगा ईद उल फितर की नमाज : मजिस्ट्रेट 

👉सकलडीहा कोतवाली में मुस्लिम धर्मगुरू और प्रधानों के साथ बैठक करते एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय


सकलडीहा, चन्दौली। ईद उल फितर की नमाज की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। डीएम और एसपी के निर्देश पर बुधवार को सकलडीहा केातवाली में जोनल मजिस्ट्रेट  उपजिलाधिकारी मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय ने मुस्लिम धर्म गुरू और प्रधानों के साथ बैठक किया।

 इस दौरान ईद उल फितर की नमाज सड़क पर बैठकर नहीं करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ को फोन कर मस्जिदों के समीप साफ सफाई और बिजली व्यवस्था को दुरूस्थ रखने का निर्देश दिया। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत सकलडीहा, खडे़हरा, अलहिया, पपौरा, नईबाजार, बथावर, औरंगाबाद, पदुमनाथपुर, तेनुवट, पौरा, खोर बरठी आदि तेरह मस्जिद और ईदगाहों पर ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाती है। 


इसको लेकर जोनल मजिस्टे्रट और जोनल पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से सकलडीहा कोतवाली में आगामी 22 अप्रैल को ईद उल फितर की नमाज को लेकर बैठक किया। इस दौरान अधिकारियों ने किसी प्रकार की सोशल मिडिया पर अफवाह न फैलाने व पुराने वीडियों को फारवर्ड नही करने की जानकारी दिया। किसी प्रकार की विवाद की आशंका होने पर पुलिस को सूचित करने को बताया। अंत में सड़क पर नमाज नही पढ़ने की निर्देश दिया। 

इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, दरोगा मोहन प्रसाद, महफूज अहमद, शिवप्रसाद गिरी, प्रधान अरविंद राय, राजेश सेठ, मुराहु विश्वकर्मा, महताब आलम, मोलू राजभर, आशिफ,सदर जब्बार, अनीश, जलील अहमद, मुहम्मद शैाकत, डा. अकबर, गुलाब प्रसाद मौर्य, महंत चौबे सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram