कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को माला फूल पहनाकर सम्मानित कर तथा मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया गया।
![]() |
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को माला फूल पहनाकर किया सम्मानित |
सकलडीहा। कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में गुरुवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को माला फूल पहनाकर सम्मानित कर तथा मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया गया।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का परिणाम बुधवार की शाम घोषित हुआ, जिसमें कंपोजिट डेढ़ावल के अमन कुशवाहा ने 103 अंक प्राप्त कर 13 वां रैंक हासिल किया वहीं सपना में 88अंक प्राप्त कर 28 वां रैंक एवं आकांक्षा गुप्ता ने 87 अंक प्राप्त कर 29 वां रैंक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।
सफलता प्राप्त बच्चों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवमिलन तिवारी व प्रधानाध्यापक मदन राम शर्मा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री तिवारी ने बच्चों को पांच पांच सौ रुपए पारितोषिक देकर सम्मानित किया। सफलता में विशेष योगदान के लिए शिक्षक रूपेश कुमार सिंह को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जय प्रकाश रावत ने बताया कि इस वर्ष मात्र तीन बच्चों ने सफलता हासिल की है जबकि यहाँ पिछले वर्षो में प्रत्येक वर्ष 12 से 16 बच्चे सफल हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रति माह एक हजार रुपए यानी बारह हजार प्रति वर्ष के हिसाब से चार वर्ष में कुल 48 हजार रुपये प्राप्त होता है। कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल से विगत वर्षो से अब तक पचासों बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इस सफलता पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावको ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर सत्यभामा देवी,सुनीता मौर्या तसलीमुननिशा,सुशील पांडेय,विकास,पूनम, अनीता श्रीवास्तव,सुतीक्षण लाल श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश सहित अन्य उपस्थिति रहे।