धीना में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 30 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला

धीना में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 30 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला

धीना थाना क्षेत्र के एकौनी सिकठा गांव के बीच अप रेलवे लाइन पर एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत में हाल में पड़ा मिला। 

धीना में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 30 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला
धीना में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 30 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला

👉धीना स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेंजा

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत बहोरा चंडील हाल्ट व धीना स्टेशन के मध्य धीना थाना क्षेत्र के एकौनी सिकठा गांव के बीचअप रेलवे लाइन परगुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षत में हाल में पड़ा मिला। 

सूचना पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जूट गई है। जमानिया स्टेशन की तरफ से धीना स्टेशन आ रहे टावर बैगन के लोगों ने अप रेलवे ट्रैक पर महिला का शव क्षत- विक्षत हालत में देखकर स्टेशन अधीक्षकधीना को बताया उनके द्वारा 10-50 बजे दिन में प्रेषित मेमो के माध्यम से धीना पुलिस को अवगत कराया गया कि पोल संख्या 719/21/23अपलाइन के पास ग्राम एकौनी व सिकठा गाँव के पास एक अज्ञात तीस वर्षीय महिला का क्षत विक्षत शव जो पीले रंग की साड़ी वा ब्लाउज पहने हुए है।

 स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीना हरिश्चन्द्र सरोज पुलिसके साथ मौक़े पर पहुंच कर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। समाचार दिये जाने तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.