लखनऊ: अतीक के करीबियों की संपत्ति खंगाल रहा LDA , राजधानी में 11 भवन हुए चिह्नित, लेकिन मालिकों के नाम का अभी खुलासा नहीं !

लखनऊ: अतीक के करीबियों की संपत्ति खंगाल रहा LDA , राजधानी में 11 भवन हुए चिह्नित, लेकिन मालिकों के नाम का अभी खुलासा नहीं !

प्रयागराज के बाद अब लखनऊ में अतीक के करीबियों की संपत्तियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) का बुलडोजर चलने वाला है।


लखनऊ। प्रयागराज के बाद अब लखनऊ में अतीक के करीबियों की संपत्तियों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) का बुलडोजर चलने वाला है। मो. मुस्लिम समेत अन्य बिल्डरों की 11 संपत्तियां चिह्नित कर ली गई हैं। जिनकी फाइलें तैयार करके जांच शुरू कर दी गयी है। हालांकि, अभी LDA ने संपत्ति के स्वामियों के नामों की पुष्टि नहीं की है ।

एलडीए ने माफिया अतीक अहमद के करीबियों की शहर में संपत्ति ढूंढ रहा है। जिसमें बिल्डर मो. मुस्लिम की भी संपत्तियां तलाशी जा रही है। फिलहाल शहर भर में अभी 11 संपत्तियां चिह्नितहो चुकी है। जिसमें अपार्टमेंट, मॉल, काम्पलेक्स, पैलेस शामिल है। जो अतीक के करीबी मो. मुस्लिम व अन्य गुर्गों के बताए गए  हैं।

किन्तु अभी संपत्तियों के स्वामियों के नामों की LDA ने पुष्टि नहीं की है। सभी जोनल अधिकारियों को लगाकर संपत्ति से जुड़ीं फाइलों की जांच शुरू है। यदि इन नामों की पुष्टि हुई तो अबिलम्ब लखनऊ विकास प्राधिकरण का चिह्नित बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलेगा। 


खबर है कि गुरुवार को प्राधिकरण में अधिकारी अंदर ही अंदर फाइलें खंगाल रहे थे । हालांकि, LDA  के  कोई अधिकारी किसी तरह के बयान देने से बच रहे हैं । इस मामले में किसी ने रुटीन प्रक्रिया बताई तो किसी ने संपत्तियों की जानकारी के लिए ऊपर से किसी तरह का पत्र न आने की बात भी कही। लेकिन, अंदर ही अंदर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.