पुलिस ने दंगा-बलवा नियंत्रण को किया मॉक ड्रिल, एसपी बोले- किसी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नहीं

पुलिस ने दंगा-बलवा नियंत्रण को किया मॉक ड्रिल, एसपी बोले- किसी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नहीं

शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से दंगा नियंत्रण और बलवा को रोकने का मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया।
पुलिस ने दंगा-बलवा नियंत्रण को किया मॉक ड्रिल, एसपी बोले-  किसी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नहीं
पुलिस ने दंगा-बलवा नियंत्रण को किया मॉक ड्रिल

चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कालेज के खेल मैदान परिसर में शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से दंगा नियंत्रण और बलवा को रोकने का मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। 

इस मॉक ड्रिल आयोजन के पीछे निकाय चुनाव और आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल को अभ्यास कराना है। मॉक ड्रिल में महिला सिपाहियों ने भी आंसू गैस के गोले दागे ,वे भी अपनी दक्षता को साबित कीं । रिहर्सल में एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को सुझाव भी दिए।
पुलिस ने दंगा-बलवा नियंत्रण को किया मॉक ड्रिल, एसपी बोले-  किसी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नहीं
एसपी ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर  किसी भी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । समाज को भयमुक्त रखने और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाती है।

 पॉलिटेक्निक कालेज के खेल मैदान परिसर में आज पुलिस कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल, बलवा परेड का आयोजन हुआ । बताया कि मॉक ड्रिल में पुलिस के द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों के बारे में अभ्यास दोहराया जाता है । इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम ने पुलिस कर्मियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास भी हुआ।

एसपी ने बताया कि अगर कहीं पर भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे सख्ती से कैसे निपटा जाए। आगामी त्योहारों और को देखते हुए पुलिस टीम को एक्टिव मोड में रहना। किसी व्यक्ति को सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। ऐसे करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई होगी। इस दौरान एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ अनिरूद्ध सिंह, सीओ रामवीर सिंह, सीओ कृष्णमुरारी, रघुराज सहित कई  पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इनमें महिला सिपाही भी थीं |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.