सीओ राजेश कुमार राय और आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा सकलडीहा क्षेत्र के आधा दर्जन देशी, अंग्रेजी और बीयरों की दुकान की जांच किया।
![]() |
शराब दुकानों की जांच करते सीओ राजेश कुमार राय व आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा |
सकलडीहा | शराब की गुणवत्ता और अवैध शराब को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। गुरूवार की देर शाम सीओ राजेश कुमार राय और आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा सकलडीहा क्षेत्र के आधा दर्जन देशी, अंग्रेजी और बीयरों की दुकान की जांच किया।
इस दौरान दुकान का स्टॉक सहित अन्य बिंदूओं पर जांच किया। चेताया कि किसी प्रकार की खामिया मिलने व ओवर रेटिंग पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जनपद में अवैध मादक पदार्थो पर प्रभावरी रोकथाम और कार्यवाही को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह मुस्तैदी दिखाया जा रहा है। इस क्रम में सीओ राजेश कुमार राय और आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा सकलडीहा के ईटवा, डेढ़ावल, चतुर्भुजपुर, तुलसी आश्रम और नईबाजार क्षेत्र के मदिरा दुकानों पर औचक निरीक्षण किया।
![]() |
सकलडीहा में मदिरा दुकानों की जांच |
निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, क्यूआर कोड, रेटिंग की जांच कराया। दुकानदारों को चेताया कि किसी प्रकार की अन्य दुकान या अवैध रूप से शराब मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस बाबत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सर्तकर्ता बरती जा रही है। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, मोहन प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।