छह दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के पहले दिन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश डायट प्राचार्य डा. माया सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।
सकलडीहा, चंदौली । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शनिवार को लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों - प्रवक्ताओं का छह दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के पहले दिन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश डायट प्राचार्य डा. माया सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा आप इस प्रशिक्षण के दिये गये माड्यूल के आधार पर ज्ञान को प्रदान करेंगे और बच्चों को प्रापर तरीके से पढ़ाएंगे तो वह हर कम्पटीशन निकाल सकता है। साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ ज्ञान प्राप्त करा देना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उस ज्ञान का वह अपने जीवन में किस प्रकार और कहाँ कहाँ प्रयोग करता है ये जानना जरूरी है।
वही विशिष्ट अतिथि सत्य मूर्ति ओझा ने कहा की इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने आप को अपडेट रखें और जीवन में अनुशासित होकर शिक्षण तकनीक का प्रयोग कर बच्चों का चहुंमुखी विकास कराने पर ध्यान दे।
डायट प्राचार्य डा. माया सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आप विद्यालय के बुनियादी ढांचे से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर अपने कार्य एवं दायित्व को समझते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास करे। राजकीय माध्यमिक विद्यालयो के 143 शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं को विभागीय संरचना, समग्र शिक्षा अभियान, विद्यालयों की बुनियादी ढांचे व उत्कृष्ट विद्यालयों की परिकल्पना, आचरण नियमावली आदि के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रिया पान्डेय, प्रवक्ता स्टाफ प्रशिक्षण समन्वयक राजेश कुमार सिंह, डा रोशन सिंह, सन्दर्भदाता जयन्त कुमार सिंह, सन्तोष गुप्ता, विजेंद्र भारती, कमर अयूब, बैजनाथ पान्डेय, स्वाति राय, लीलि श्रीवास्तव, राजश्री सिंह, मन्जू कुमारी आदि उपस्थित रहे