कमालपुर में डोम जाति के लोगों को इंदिरा व प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया : सुदामा जायसवाल

कमालपुर में डोम जाति के लोगों को इंदिरा व प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया : सुदामा जायसवाल

ग्राम प्रधान व व्यापर मंडल अध्यक्ष कमालपुर सुदामा जायसवाल कहते हैं कि कुछ लोगों ने अपना बना बनाया शासन से स्वीकृत होकर आवास बेंच दिया है। 

फोटो -कमालपुर डोम बस्ती में बने इंदिरा, प्रधानमंत्री आवास

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। विकास खंड धानापुर अंतर्गत ग्रामसभा कमालपुर में डोम जाति बस्ती में इंदिरा गाँधी, प्रधानमंत्री आवास पूर्व बनकर तैयार है और कुछेक के आवास वर्तमान में बनाये गये हैं। शासन से स्वीकृत कुछ लोगों ने अपना बना बनाया आवास बेंच दिया है। इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान व व्यापर मंडल अध्यक्ष कमालपुर सुदामा जायसवाल ने दिया है | 

प्रधान का कहना है कि लहरी डोम ने स्वयं अपना बना आवास बेंचने को आतुर है। मैं मना कर रहा हूं , फिर भी वह नहीं मानते  हैं। जबकि, मैं स्वयं ग्राम प्रधान व्यापर मंडल अध्यक्ष होने की वजह से इन सबकी आर्थिक रूप से मदद भी करता रहता हूं  | 


सन 2023 में लाली डोम, टोनू डोम, आरती डोम का आवास सरकार द्वारा स्वीकृत होकर बनकर तैयार है |कुछ डोम जाति के लोग अपना शासन से स्वीकृत होकर बना बनाया आवास बेंचकर सड़क के किनारे घास फुस की मड़ई लगाकर रह रहे हैं |

बताते हैं कि लहरी डोम भी अपना बना बनाया आवास बेचने को आतुर है। सुदामा जायसवाल कहते हैं कि वर्तमान ग्राम प्रधान व्यापर मंडल अध्यक्ष होने के नाते कई बार इन डोम जाति के लोगों की आर्थिक मदद भी किया हूं, लेकिन ये लोग अपनी आदत को नहीं बदले |
ग्राम प्रधान व व्यापर मंडल अध्यक्ष कमालपुर सुदामा जायसवाल 

उन्होंने बताया कि कालू, गोदलू दुलारे, छोटू डोम को इंदिरा आवास,लाली, बिजली, मंजू, लहरी, अनीता खोवा, मधु, कर्ताली, नीलम, सोनू डोम को प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार है। लाली, बिजली, दुलारे आवास अपना बेंच चुके हैं और आदतन खुले आसमान के नीचे रहना ही उनको कबूल है तो शासन-प्रशासन क्या कर सकता है | सब कुछ के बावजूद ये अपनी आदत से मजबूर हैं, इन्हें कौन समझाये |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.