शासन की मंशा है कि कोई भी छोटा, बड़ा किसान जिसके पास थोड़ी भी जोत की जमीन किसान के नाम से दर्ज है, उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाये।
![]() |
फोटो -किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन करते सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा राकेश चंद्र पाण्डेय |
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। शासन की मंसा है कि कोई भी छोटा, बड़ा किसान जिसके पास थोड़ी भी जमीन जोत की किसान के नाम से दर्ज है, उसे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।
इस अभियान में पूर्व सूचना अनुसार शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार मंगलवार को विकास खंड धानापुर के ग्राम सभा रैथा में ग्राम प्रधान मु. इजहार के द्वार पर बंचित किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों का रजिस्ट्रेशन का कार्य सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा राकेश चंद्र पाण्डेय, पंचायत सहायक जय प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान मु इजहार, प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर भाई की देख रेख में दस बजे दिन से शाम पांच बजे तक काफ़ी लोगों का सम्पन्न कराया गया |
पात्र लोगों में पुरुष और महिला 25 लोगों ने अपने नाम की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छाया प्रति देकर रजिस्ट्रेशन कराया | इस अवसर पर समाज सेवी उमाकांत राम, मिथुन कुमार आदि उपस्थित रहे |