अब राशन की दुकानों पर अब दूध, मसाले, गुड़, घी, मेवा, साबुन, इलेक्ट्रानिक सामान, दीवार घड़ी, प्लास्टिक की बाल्टी और अन्य सामान उपलब्ध रहेंगे |
Purvanchal News Print / लखनऊ । यूपी में अब राशन की दुकानों पर दूध, मसाले, गुड़, घी, मेवा, साबुन, इलेक्ट्रानिक सामान, दीवार घड़ी, प्लास्टिक की बाल्टी और अन्य सामान उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही इन दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत बच्चों के कपड़ें भी मिलने की बात सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
बता दें कि , यूपी सरकार राशन के दुकानों की आय बढ़ाने पर अमादा है। इन दुकानों पर राशन के अलावा करीब 35 तरीके के सामान भी उपलब्ध रहेंगे । इसके लिए आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स विकसित की जायेगी। इन दुकानों पर रोजमर्रा के सभी सामान मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
योगी सरकार ने अन्नपूर्णा मॉडल की तर्ज पर दुकानों के निर्माण की योजना है, इसका निर्माण ग्राम सभाओं की जमीन पर होगा। सबसे पहले इसकी शुरूआत बरेली जिले से हो चुकी है। बरेली जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 52 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।