47 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर 21 मई से

47 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर 21 मई से

47 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर 21 मई को मैनाताली पुलिस चौकी के सामने ब्रम्हर्षि देवरहवा बाबा स्कूल के प्रांगण सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।


डीडीयू नगर, चन्दौली । नगर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के कलाकारों व सदस्यों की बैठक गल्ला मंडी स्थित कैंप कार्यालय में संपन्न हुयी। बैठक में हर साल की भातिं इस साल भी गर्मी की छुट्टियों में कुशल प्रशिक्षको द्वारा ललित कलाओं को समर्पित 47 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर 21 मई दिन रविवार को मैनाताली पुलिस चौकी के सामने ब्रम्हर्षि देवरहवा बाबा स्कूल के प्रांगण सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।

बैठक मे छोटे छोटे बच्चो व लड़कियों को वेस्टर्न डांस,भरत नाट्यम डांस,भाव नृत्य सीखाने पर प्रमुख रूप से जोर दिया गया।मात्र 200 छात्रों को ही एडमिशन फार्म 14 अप्रैल दिन रविवार से गल्ला मण्डी स्थित कैंप कार्यालय से वितरीत कर सभी का नाम रजिस्टर में पंजीकृत किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से डा गौतम दयाल,डा राजकुमार गुप्ता,कुलदीप कुशवाहा,चंदीप कुशवाहा, सदानंद तिवारी,गोलू वर्मा, बिट्टू गुप्ता,गोविंद पाल, सौरभ केसरी,मोनू सेठ, किरन,सहित सदस्य उपस्थित रहे।बैठक का संचालन अशोक सिद्धार्थ ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.