यातायात कर्मियों को धूप से बचाव हेतु रतनदीप ज्वेलर्स के प्रॉपराटर रिंकू सिंह द्वारा प्रदत्त चश्मा वितरित कर उत्साह वर्धन किया गया।
![]() |
यातायात कर्मियों की हुयी स्वास्थ्य जांच, बंटे चश्मे |
डीडीयू नगर,चन्दौली। निदेशक यातायात उत्तर प्रदेश के दिए गए निर्देश के क्रम में इस तपिश भरी दोपहरी व गर्मी में ड्यूटी कर रहे यातायात कर्मियों के आँखों की सुरक्षा हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, नोडल यातायात सुखराम भारती के कर कमलों द्वारा यातायात कर्मियों को धूप से बचाव हेतु रतनदीप ज्वेलर्स के प्रॉपराटर रिंकू सिंह द्वारा प्रदत्त चश्मा वितरित कर उत्साह वर्धन किया गया तथा साथ ही साथ लोगों से सौम्यता के साथ बातचीत और मधुर व्यवहार करने हेतु हिदायत दिया गया।
इसी क्रम में महादेव मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अजीत द्वारा यातायात व्यवस्था संचालित करने वाले कर्मियों की निःशुल्क शुगर जाँच, बी0पी0 जाँच सहित अन्य शारीरिक जाँच की गयी। मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा प्रभारी यातायात रामप्रीत यादव सहित अन्य यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।