उप्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मिर्जापुर में 5 बजे तक 49 फीसदी मतदान

उप्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मिर्जापुर में 5 बजे तक 49 फीसदी मतदान

उप्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 5 PM तक अधिकांश जगहों पर 49 से 55 फीसदी तक वोटिंग हुयी है। अभी तक वोटरों की लम्बी लाइन लगी हुयी है। 

उप्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मिर्जापुर में 5 बजे तक 49 फीसदी मतदान

लखनऊ। उप्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक अधिकांश जगहों पर 49 से 55 फीसदी तक वोटिंग हुयी है। मिर्जापुर में 5 बजे तक 49 फीसदी मतदान हुआ। हाथरस में 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान और भदोही में 5 बजे तक 55 फीसदी मतदान किया गया।

 उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में दूसरे चरण के निकाय चुनाव की वोटिंग चालू है। अधिकारी जगह-जगह बूथों का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। अमेठी में 5 बजे तक सबसे अधिक 60 फीसदी वोट डाला गया था। अभी तक वोटरों की लम्बी लाइन लगी हुयी है। 


बुलंदशहर में 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान

अलीगढ़ में 5 बजे तक 46 फीसदी मतदान हुआ

चित्रकूट में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान

फर्रुखाबाद में 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान

सुल्तानपुर में 5 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग

बदायूं में 5 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ

इटावा में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान हुआ

बलिया में 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ

हमीरपुर में 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान

कासगंज में 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान

मऊ में पकड़ी गई फर्जी वोटिंग,छह लोगों के ऊपर मुकदमा हुआ दर्ज 


निकाय चुनाव के दूसरे चरण में यूपी के मऊ जिले में फर्जी वोटर पकडे गए हैं ,इनमें 2 महिलाओं समेत कुल छह लोग हैं। इन सभी के वोटर कार्ड फर्जी पाए गए हैं। इनके ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।  

बस्ती में नगर निकाय के लिए सुबह 9 बजे तक मतदान

इधर , बस्ती जिले में एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायत के लिए कुल 305 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ । अध्यक्ष पद के 116 और सभासद पद के 979 प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया। नगर की सरकार चुनने के लिए 2.80 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। 

नगर पालिका बस्ती, 7.48
नगर पंचायत बनकटी, 9.64
नगर पंचायत नगर, 4.56
नगर पंचायत गनेशपुर, 13.4
नगर पंचायत गायघाट, 13.62
नगर पंचायत मुंडेरवा, 4.94
नगर पंचायत बभनान, 13.13
नगर पंचायत हर्रैया, 11.04
नगर पंचायत कप्तानगंज, 10.8
नगर पंचायत रुधौली, 8.44
अभी तक कुल मतदान प्रतिशत 8.94


योध्या में भारी अव्यवस्था के बीच सुबह से मतदान शुरू


अयोध्या में भारी अव्यवस्था के बीच सुबह से मतदान शुरू हुआ। अधिकांशतः मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार लगी हुयी। कई मतदान कक्ष में रोशनी के उचित प्रबंधन नहीं, इस वजह से ईवीएम मशीन पर मतपत्र साफ नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। अयोध्या में BJP महापौर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने परिवार सहित रायगंज बूथ पर मतदान किया। 

इस अवसर पर पुजारी पंकज मिश्र ने भी डाला वोट। आईजी रेंज और मंडलायुक्त ने कई बूथ और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। शहर के बाद अधिकारी  बीकापुर पहुंचे। अयोध्या में बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन, दो घंटे में 8.75 प्रतिशत मतदान होने की है। 

बीकापुर सपा प्रत्याशी कस्टडी में

बीकापुर नगर पंचायत के सपा चेयरमैन प्रत्याशी जुग्गी लाल यादव कस्टडी में लिए गए हैं । बीकापुर कोतवाली में वाहन स्कॉर्पियो के साथ प्रत्याशी बैठा दिए गए हैं। इनके ऊपर आरोप है कि वोटरों से जबरदस्ती अपने पक्ष में मत डालने के लिए मजबूर कर रहे थे। इन पर आवर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है।

सुल्तानपुर में मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंची जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर और उनके साथ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मतदान केंद्र पर मौजूद सुरक्षाकर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। सुलतानपुर में सुबह 9:00 बजे तक 10.48 % वोट पड़े थे। 


अंबेडकरनगरः नगर निकाय चुनाव नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

नगर पालिका अकबरपुर-8.56
नगर पालिका टांडा-11.5
नगर पालिका जलालपुर- 12
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा-11.45
नगर पंचायत इल्तिफातगंज- 11.75
नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर- 12
नगर पंचायत जहांगीरगंज- 12

कुल मतदान प्रतिशत-11.32

बाराबंकी में 9 बजे तक 12.68 प्रतिशत मतदान  हुआ

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.