UP Nikay Chunav 2023: मतपेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी

UP Nikay Chunav 2023: मतपेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी

भरवारी नगर पालिका परिषद स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर रखी गई मत पेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फ़ैल गयी ।

UP Nikay Chunav 2023: मतपेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी
File Photo
कौशांबी। जनपद अंतर्गत कोखराज थाना के भरवारी नगर पालिका परिषद स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर रखी गई मत पेटिकाओं की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फ़ैल गयी । इस घटना की जानकारी आज गुरुवार को पुलिस ने दी।  

यहां के अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि , ‘‘हेड कांस्टेबल राजीव सिंह (46) की  भरवारी नगर पालिका परिषद के भवंस मेहता महाविद्यालय में मत पेटिकाएं रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी। वह लगातर परिसर में ही रह रहे थे। ’’ उन्होंने यह भी बताया कि, ‘‘ सिंह बुधवार की शाम पांच बजे से ही लापता हो गए थे और आज दिन में करीब 11 बजे उनका शव महाविद्यालय के परिसर में पड़ा हुआ पाया गया।’’ 

पुलिस अधिकारीके अनुसार, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद पता चला कि वह महाविद्यालय की छत पर गए हैं लेकिन नीचे नहीं उतरे। एसपी आशंका जताई कि राजीव सिंह शायद पैर फिसलने की वजह से छत से गिर गए हो ,जिस वजह से उनकी मौत हो गयी हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.