पूर्वांचल के कुशीनगर में भीषण आगजनी, पांच की जलकर मौत

पूर्वांचल के कुशीनगर में भीषण आगजनी, पांच की जलकर मौत

पूर्वांचल के कुशीनगर में भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। 

फाइल फोटो 

कुशीनगर। पूर्वांचल के कुशीनगर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। यहां भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। खबर पाकर मौके पर तत्काल पहुंचे डीएम , एसपी व अन्य अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।

यह हादसा जिले के पडरौना तहसील के रामकोला थाना अंतर्गत माघी मठिया गांव की है। यहां अज्ञात कारणों से हुयी आगजनी में आधा दर्जन घरों को अपने लपेटे में ले लिया। इस भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों के जिन्दा जलकर मौत हो गई। 

मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं। इस आगजनी में मरने वालों में मां सहित 4 बच्चे शामिल हैं । साथ ही कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.