कुशीनगर। पूर्वांचल के कुशीनगर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। यहां भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। खबर पाकर मौके पर तत्काल पहुंचे डीएम , एसपी व अन्य अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।
यह हादसा जिले के पडरौना तहसील के रामकोला थाना अंतर्गत माघी मठिया गांव की है। यहां अज्ञात कारणों से हुयी आगजनी में आधा दर्जन घरों को अपने लपेटे में ले लिया। इस भीषण आग की चपेट में आने से 5 लोगों के जिन्दा जलकर मौत हो गई।
मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं। इस आगजनी में मरने वालों में मां सहित 4 बच्चे शामिल हैं । साथ ही कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।