' द केरला स्टोरी ' मूवी की टीम पहुंची 5 केडी, सीएम का जताया आभार

' द केरला स्टोरी ' मूवी की टीम पहुंची 5 केडी, सीएम का जताया आभार

बुधवार को ' द केरला स्टोरी ' मूवी की टीम सीएम  योगी आदित्यनाथ के 5 केडी आवास पहुंची और मुलाकात कर टैक्स फ्री करने के लिए आभार जताया।

' द केरला स्टोरी ' मूवी की टीम पहुंची 5 केडी, सीएम का जताया आभार

लखनऊ। बुधवार को ' द केरला स्टोरी ' मूवी की टीम सीएम  योगी आदित्यनाथ के 5 केडी आवास पहुंची और मुलाकात कर टैक्स फ्री करने के लिए आभार जताया।

 योगी आदित्यनाथ के 5 केडी आवास पहुंचने वालों में फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह,एक्ट्रेस अदा शर्मा डायरेक्टर सुदिप्तो सेन साथ ही वीर कपूर भी थे।  ' द केरला स्टोरी ' मूवी की टीमने फिल्म के टैक्स फ्री करने पर आभार जताया। 

बतादें कि फिल्म  ' The Kerala Story '  उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गयी है। इसे लेकर स्वयं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एलान किया है।

यह भी खबर है कि सीएम योगी और यूपी सरकार के मंत्री इस फिल्म को देखेंगे। साथ राजधानी में इस फिल्म की 12 मई को एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस शो में मंत्रियों के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है। बताते चलें कि इसके पूर्व मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार भी इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर चुकी  है।
 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.