जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संस्थापक थे। वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव भी रहे और साथ ही यूपी के अपर महाधिवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाई थी।
लखनऊ। राजधानी समेत देश के चर्चित वकीलों में शुमार वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का आज बुधवार की सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया।उन्हें तकरीबन छह महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता चला गया । पिछले एक हफ्ते से उनकी हालत काफी खराब होने लगी थी। आज सुबह उन्होंने हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
बता दें कि जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संस्थापक थे। इसके आलावा भी वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव भी रहे और साथ ही जिलानी साहब यूपी के अपर महाधिवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाई थी।
जफरयाब जिलानी की उम्र 74 साल हो गयी थी, जिलानी के बेटे नजम जफरयाब ने अनुसार उनके पिता ने राजधानी लखनऊ के निषाद अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके पीछे परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी रहे। बेटे नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल से जिलानी का पार्थिव शरीर उनके राजधानी स्थित आवास पर लाया गया। फिर कई बड़े नेता और देश -प्रदेश के गणमान्य लोगों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हुआ। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनकी मिट्टी में भी लोग शामिल हुए। ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।