डीएम निखिल टी फुंडे द्वारा विकास खंड शहाबगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान कंप्यूटर, लेखा एवं अन्य पटल की जानकारी ली।
चंदौली। डीएम निखिल टी फुंडे द्वारा विकास खंड शहाबगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंप्यूटर, लेखा एवं अन्य पटल की जानकारी ली। कार्यालयों में पत्रावलीयों को व्यवस्थित ढंग से रखते हुए लोगों की जन समस्याएं सुने जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा परिसर में स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडार का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
कर्मचारियों से पूछताछ कर बीज वितरण की ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ कर बीज वितरण की जानकारी ली। भंडार में रखे धान एवं ढैचा का बीज के स्टॉक को देखा। जिलाधिकारी भंडार में रखे निष्प्रयोज्य चीजों की नीलामी कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कृषि रक्षा इकाई की जर्जर बिल्डिंग की जानकारी लेते हुए इसके जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए।
एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक परिसर में स्थापित एडीओ पंचायत कार्यालय में वार रूम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वार रूम स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य पूछने पर एडीओ पंचायत द्वारा माकूल जवाब न देने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक परिसर में सभागार की अच्छे प्रकार से कराए गए मरम्मत आदि कार्यों की सराहना भी की।
मरीजों के बेहतर इलाज करने हेतु डीएम ने किया निर्देशित
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज का निरीक्षण कर ओपीडी, दवा स्टोर, महिला एवं पुरुष वार्ड सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद मरीजों से हाल-चाल पूछ दवाओं देने के साथ ही मरीजों के बेहतर इलाज करने हेतु निर्देशित किया। अस्पताल में लगी बन्द पड़ी ईसीजी आदि समस्त मशीनों को 10 दिन में क्रियाशील कराने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 06 बेड का कोविड वार्ड को अविलंब हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।
इलिया-लेवा मार्ग पर नवनिर्मित पुल एवं अप्रोच मार्ग में लेटलतीफी कतई बर्दाश्त नहीं
इलिया-लेवा मार्ग पर नवनिर्मित पुल एवं अप्रोच मार्ग का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर एप्रोच मार्ग को पूरी गुणवत्ता के साथ अभिलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में लेटलतीफी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी टाइमलाइन के अनुसार पूरी गुणवत्तापूर्ण अप्रोच रोड का कार्य कराया जाए।