कैरियर काउंसिल के माध्यम से तनाव दूर करने का दिया टिप्स

कैरियर काउंसिल के माध्यम से तनाव दूर करने का दिया टिप्स

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चौथे दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

कैरियर काउंसिल के माध्यम से तनाव दूर करने का दिया टिप्स
फोटो: डायट पर प्रशिक्षुओं केा सम्बोधित करते हुए डायट प्राचार्य डा. माया सिंह

सकलडीहा, चन्दौली।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर बुधवार को चौथे दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैरियर काउंसिल के माध्यम से तनाव दूर करने का दिया टिप्स बताया गया। प्रशिक्षण में कुल 143 शिक्षक व प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया।

संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह नोडल अधिकारी के निर्देशन में डायट पर राजकीय शिक्षकों का छ: दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संचालित है। प्रशिक्षण के दौरान संदर्भदाता लिली श्रीवास्तव ने कैरियर काउंसिल के माध्यम से तनाव दूर करने के बारे में जानकारी दिया। वही जयन्त कुमार सिंह ने कमजोर बच्चों को कैसे उपचारात्मक शिक्षा के बारे में बताया। 


इसके पूर्व हरवंश यादव द्वारा लर्निंग आउटकम के माध्यम से उपलब्धि आकलन के बारे में जानकारी दी। अंत में राजश्री सिंह ने शिक्षण में खेलकूद और उसका जीवन में क्या महत्व है के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। राजेश सिंह ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 बताया । डायट प्राचार्य डा० माया सिंह ने प्रशिक्षण के माध्यम से मिलने वाली फीडबैक को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उ०प्र० लखनऊ को भेजने की बात कही। 

इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रिया पाण्डेय, प्रशिक्षण समन्वयक- डा रोशन सिंह, डा जितेंद्र सिंह, बैजनाथ पांडेय,कमर अयूब, केदार सिंह यादव, हरबंस यादव, स्वाति राय,मंजू कुमारी, स्वाति राय, वरुणेन्र्द तिवारी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.