नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए मौजूदा बिजली दरों में कोई बढोत्तरी नहीं करने का निर्णय किया है।

यूपी सरकार का बिजली दर पर बड़ा फैसला, जानें अब क्या होंगी नई दरें !फाइल फोटो
लखनऊ। यूपी सरकार का नई बिजली दरों को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए मौजूदा बिजली दरों में कोई बढोत्तरी नहीं करने का निर्णय लिया है। बिजली दरों में फिलहाल कोई वृद्धि न होने से उपभोक्ताओं ने राहत महसूस किया है।
मालूम हो कि मौजूदा समय में यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही 100 यूनिट के लिए 3.35 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ता हैं, जबकि , 100 से 150 यूनिट के लिए 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 200 यूनिट के लिए 5 रुपये प्रति यूनिट, वहीं 300 से ऊपर यूनिट पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होता है.
दूसरी ओर , शहरी क्षेत्रों में 0 से 150 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 150 से 300 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 300 से अधिक यूनिट के लिए 6.50 रुपये प्रति यूनिट का बिल रेट है।