क्रूरतापूर्ण तरीके से बिहार ले जा रहे दो पशुतस्कर को पुलिस ने दबोचा

क्रूरतापूर्ण तरीके से बिहार ले जा रहे दो पशुतस्कर को पुलिस ने दबोचा

एक मैजिक लोडर वाहन से क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहे तीन मवेशियों के साथ दो पशुतस्कर को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है|  

फोटो: सकलडीहा कोतवाली में गिरफ्तार पशु तस्कर पुलिस टीम के साथ

Purvanchal News Print / सकलडीहा, चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर लगातार पशुतस्कारों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। 

इस क्रम में कोतवाली पुलिस ने नईबाजार पुलिया के पास से एक मैजिक लोडर वाहन से क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहे तीन मवेशियों के साथ दो पशुतस्कर को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये पशुतस्कर के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय से जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची है।

कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर निकले हुए थे। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की एक मैजिक लोडर से पशु तस्कर मवेशी को लादकर सकलडीहा की तरह से भोजापुर होते हुए नईबाजार के रास्ते बिहार जा रहे है। पुलिस ने तत्पतरा दिखाते हुए नईबाजार पुलिया के पास वाहन को रोकने का ईशारा किया। 

पुलिस को देखते ही पशुतस्कर वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। पूछताथ के दौरान पकड़ा गया गौ तस्कर वाराणसी के फूलपुर थाना अर्न्तगत बचौरा गांव निवासी शिवम् कुमार और जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना अर्न्तगत बक्थरी गांव निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय से जेल भेज दिया। 

गिरफ्तारी टीम में कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य,चौकी प्रभारी नईबाजार, शिवमणी त्रिपाठी, एसआई  संजय सिंह, सिपाही दिलीप, रामबहादूर और नितिश रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.