ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत

ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत

बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के अप दोनों ट्रैक में अप प्लेटफार्म के बीच किसी अज्ञात महिला की शुक्रवार को किसी ट्रेन से कट कर मौत हो गई |


By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली । पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के अप दोनों ट्रैक में अप प्लेटफार्म के बीच किसी अज्ञात महिला की शुक्रवार को किसी ट्रेन से कट कर मौत हो गई। उसका शव पूरी तरह क्षत-विक्षत दोनों ट्रैक पर पड़ा रहा।  

स्टेशन अधीक्षक के सूचना पर धीना पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचायतनामा भर करशव को जिला अस्पताल भिजवाया। बहोरा चडेलहाल्ट स्टेशन के  अप लाइन के प्लेट फार्म के पोल संख्या 716/1के पास किसी अज्ञात महिला की ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक द्वारा धीना पुलिस को मेमो के द्वाराद्दिन के साढ़े ग्यारह बजे दिन में दिया गया। 

सूचना पर पहुंची धीना पुलिस एस आई दीना नाथ दुबे नेट्रैक से क्षत-विक्षत  शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।वैसे कयास लगाया जा रहा है की महिला की उम्र 45साल रही होगी |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.