सेवानिवृत्त शिक्षक सैयद मोहम्मद कमर को बीईओ ने प्रतीक चिन्ह तथा शाल भेंटकर समारोहपूर्वक दी विदाई

सेवानिवृत्त शिक्षक सैयद मोहम्मद कमर को बीईओ ने प्रतीक चिन्ह तथा शाल भेंटकर समारोहपूर्वक दी विदाई

जनपद के कम्पोजिट विद्यालय दुल्हीपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक सैयद मोहम्मद कमर सर के विदाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

👉कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु ब्लॉक से बड़ी संख्या में शिक्षक रहे उपस्थित, यादगार स्वरूप किया गया उपहार भेंट

दुलहीपुर, चंदौली। जनपद के कम्पोजिट विद्यालय दुल्हीपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक सैयद मोहम्मद कमर सर के विदाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

समारोह का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नियमताबाद मनोज कुमार यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सैयद मोहम्मद कमर को  खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतीक चिन्ह तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया तत्पश्चात विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सेवानिवृत्त शिक्षक को यादगार स्वरूप उपहार भेंट किया गया। 

इस अवसर पर पूरे विद्यालय की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की व वरिष्ठ शिक्षक गौहर अली ने प्रतिष्ठा में कविता सुनाई।  इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों को उनके आगामी जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयद मोहम्मद कमर सर, उनकी धर्मपत्नी और बेटी उपस्थित रहीं। इस विद्यालय की पूर्व शिक्षका सोनी गुप्ता एवं  शोभा तिवारी भी उपस्थित रहीं। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव द्वारा की गई एवं कुशल संचालन विकास चंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु ब्लॉक से बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। 


इस मौके पर उमेश कुमार सिंह ARP , धीरेन्द्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उपेंद्र बहादुर सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, गौहर अली, मदन, हरेंद्र सिंह ,धीरेंद्र कुमार सिंह, सतीश सिंह,नीलम तिवारी. पूनम सिंह, नयन ज्योति सिंह, विभा श्रीवास्तव, सोनी सिंह, अशोक कुमार के अतिरिक्त कम्पोजिट विद्यालय दुल्हीपुर के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, निदेशक एवं रसोईये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शशि सिंह द्वारा सैयद मोहम्मद कमर के विद्यालय में योगदान करने का संस्मरण याद करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.