प्राथमिक विद्यालय सरने में भारी उत्साह के साथ आयोजित चार दिवसीय बच्चों के समर कैंप का समापन हुआ। बच्चों ने कई कार्यक्रमों में भाग लिए।
👉विद्यालय के सभी बच्चों ने ड्राइंग, पेंटिंग, योग, क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग में किये प्रतिभाग किये और कागज द्वारा विभिन्न प्रकार की बनाई आकृतियां
नियामताबाद , चंदौली। आज शुक्रवार को विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरने में भारी उत्साह के साथ आयोजित चार दिवसीय बच्चों के समर कैंप का समापन हुआ । इस दौरान सभी बच्चों ने कई कार्यक्रमों में भाग लिए। यह कैंप 16 से लेकर 19 मई तक आयोजित किया गया। सभी बच्चों को ग्रीष्मावकाश के लिए होम वर्क देखकर समर कैंप का समापन किया गया।
समर कैंप के अंतर्गत विद्यालय के सभी बच्चों ने ड्राइंग, पेंटिंग, योग, क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग में प्रतिभाग किये एवं कागज द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई। साथ ही बच्चों को ग्रीष्मा अवकाश हेतु गतिविधियां एवं गृह कार्य देकर प्रधानाध्यापक श्रीमती नीतू सिंह ने उन्हें नियमित अभ्यास करते रहने की शिक्षा दी। कार्यक्रम का निर्देशन व संचालन श्रीमती नीलम तिवारी द्वारा किया गया और सभी बच्चे पुरस्कृत भी हुए।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष जोधा प्रसाद एवं ग्राम प्रधान संतोष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती सुमन कुमारी, श्रीमती रश्मि, श्रीमती रीमा कुमारी ने अपना सहयोग प्रदान किया।