जीआरपी,आरपीएफ डीडीयू की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से गिरफ्तार किया गया |
![]() |
चोरी का जेवरात , मोबाइल व नगदी के साथ एक गिरफ्तार - Photo |
डीडीयू नगर, चंदौली । जीआरपी,आरपीएफ डीडीयू की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से गिरफ्तार किया गया |
पकड़ा गया अभियुक्त विनोद पाल बताया जाता है जिसके पास से पुलिस ने चोरी का एक सोने का लॉकेट,रु 2000 नगद व चार मोबाइल फोन बरामद किया पकड़ा गया अभियुक्त ट्रेनो व रेलवे परिसर क्षेत्र में यात्रियों के सामान की चोरी करता था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू सुरेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू संजीव कुमार सहित उ.नि. मुन्नालाल, उ.नि. मकुेश कुमार, हे.का. शक्ति सिंह,हे.का.विपुल कुमार मिश्रा,हे.क. पवन कुमार,जीआरपी व आरपीएफ सीआईबी डीडीयू अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।