डीएम ने समीक्षा बैठक में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में तेजी लाने को कहा

डीएम ने समीक्षा बैठक में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में तेजी लाने को कहा

डीएम ने पड़ाव से मुगलसराय गोधना मोड़ तक सिक्स लेन एवं चंदौली-सकलडीहा फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की।

डीएम ने समीक्षा बैठक में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में तेजी लाने को कहा
डीएम ने समीक्षा बैठक में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में तेजी लाने को कहा  

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पड़ाव से मुगलसराय गोधना मोड़ तक सिक्स लेन एवं चंदौली-सकलडीहा फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय सीमा एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए गए ।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी एवं अन्य संबंधित अभियंताओ को किया निर्देशित 

पड़ाव से लेकर गोधना मोड़ तक वाया पीडीडीयू नगर सिक्स लेन निर्माणाधीन लगभग 11किमी सड़क चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी एवं अन्य संबंधित अभियंताओ को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त परियोजना के अंतर्गत निर्धारित कार्यों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए। सड़क चौड़ीकरण में आ रहे पेड़ों की कटाई शीघ्र कराए लिए जाने के निर्देश प्रभागीय वन अधिकारी को दिया।

 विद्युत विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को विद्युत पोलों के शिफ्टिंग, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की कार्यवाही यथाशीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। परियोजना के अंतर्गत पडने वाली जल निगम की पाइपों आदि की शिफ्टिंग अति शीघ्र करा लिए जाने के निर्देश दिए।

सुरक्षा एवं प्रदूषण मानकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता

 जिलाधिकारी ने कड़े रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के दौरान सुरक्षा एवं प्रदूषण मानकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उड़ने वाली धूल को देखते हुए समय-समय पर पानी का छिड़काव आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। 

चंदौली-सकलडीहा होते हुए लगभग 30 किलोमीटर मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण में आने वाले पेड़ों की कटाई व विद्युत विभाग के पोलो की शिफ्टिंग की कार्यवाही तेजी से कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। 

 भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र पूर्ण करा कर निर्माण कार्य में तेजी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत आने वाली भूमि को चिन्हांकित करने एवं प्रभावित काश्तकारों की सूची बनाकर भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र पूर्ण करा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय सीमा एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर एवं सकलडीहा, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के अभियंता, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.