आजाद हुसैन का उ.प्र.आवास एवं विकास परिषद लखनऊ में सहायक अभियंता पर हुआ चयन, खुशी की लहर

आजाद हुसैन का उ.प्र.आवास एवं विकास परिषद लखनऊ में सहायक अभियंता पर हुआ चयन, खुशी की लहर

कमालपुर गांव के मूल रूप से निवासी आजाद हुसैन ने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ में सहायक अभियंता के पद पर चयन के बाद कार्य भार ग्रहण किया । 

फोटो -सहायक अभियंता आजाद हुसैन
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली |धीना थाना क्षेत्र पुलिस चौकी कमालपुर कस्बा /कमालपुर गांव के मूल रूप से निवासी आजाद हुसैन का उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ में विगत सत्ताईस अप्रैल दो हजार तेइस को सहायक अभियंता के पद पर चयन के बाद कार्य भार ग्रहण कर कमालपुर का नाम रोशन किया । 

इसके पहले आजाद हुसैन ने अनपरा सोनभद्र मे 16 मार्च 2022को अवर अभियंता सिविल पद पर नियुक्ति पाकर कार्य कर रहे थे,पर उच्च पद व सम्मान जनक सेवा समझ कर त्याग पत्र ,देकर प्रदेश की राजधानी मे सहायक अभियंता के पद पर कार्य कर रहे हैं । 
कस्बा के प्राथमिक विद्यालय मकतब से प्राथमिक शिक्षा, प्रगतिशील हायर सेकेण्डरी स्कूल अमड़ा से इण्टर,चन्दौली पालिटेक्निक चन्दौली से शिक्षा प्राप्त कर,हर कोर्ट बटलर टेक्नालाजिकल इस्टीट्यूट कानपुर UP में प्रथम स्थान रहा ।

बी,टेक, सिविल परीक्षा 2016 मे तथा2018 मे नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सदैव जीवन को सफल बनाने के पिछे प्रयास रत रहे ।पिता अतहर हुसैन सरकारी सहायक अध्यापक ,माता गृहिणी  ,बहन हरिद्वार राय इण्टर कालेज कमालपुर से इण्टर की परीक्षा मे प्रथम श्रेणी ।परिवार मे भारतीय सेना मे कई लोग कार्य रत हैं ।

 शिक्षा विभाग मे भी परिवार के कई लोग वर्तमान मे सेवा कर रहे हैं । देखा जाय तो विशेष रूप से ऐसे ही परिवार के होनहार बच्चे आगे बढ़ते हैं, जिनके परिवार मे शिक्षा दीक्षा की अलख व अच्छे पद पर पदास्पित होने की जिज्ञासा रहती है । कहा भी गया है -

" होनहार बिरवान के होत चिकने पात " की कहावत चरितार्थ 


" होनहार बिरवान के होत चिकने पात " यहां यथार्थ होती है। मतलब यह कि होनहार के लक्षण पहले से ही दिखायी पड़ने लगते हैं और टैलेंटअभ्यास से नहीं उत्पन्न होती और वह धनराशि से खरीदी भी नहीं जा सकती। 

जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी मौलिक प्रतिभा का परिचय देने वाले महापुरुषों का जीवन वृत्त साक्षी है कि जब उनमें बचपन से ही  विलक्षणता की ओर संकेत मिलने लगता है। पूत के पाँव पालने में ही सूचित कर देते हैं कि यह होनहार बिरवान आनेवाले दिनों में कितने विशाल वटवृक्ष के रूप में अवश्य बदलेंगे ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.