अमरवीर इंटर कॉलेज के प्रांगण में धानापुर स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट कप प्रतियोगिता में नायब क्लब धानापुर की टीम विजेता बनी।
![]() |
नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन, नायब क्लब धानापुर की टीम बनी विजेता |
धानापुर, चंदौली । अमरवीर इंटर कॉलेज के प्रांगण में धानापुर स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से चल रहे रात्रि कालीन क्रिकेट कप प्रतियोगिता में नायब क्लब धानापुर की टीम विजेता बनी। फाइनल मैच शानिवार को रात्रि 8 बजे से शुरू किया गया।
मुख्य अतिथि इंद्रा क्लिनिक व हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति ने फीता काट कर व टॉस कर मैच शुरू कराया और कहा- हार एवं जीत एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। हार या जीत को ध्यान में रखकर खेल नहीं खेलने चाहिए। ये विचार।डॉक्टर इंद्रजीत ने फाइनल मैच शुभारंभ के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करतेहुए व्यक्त किया।
नायब स्पोर्टिंग क्लब धानापुर बनाम शिवा स्पोर्टिंग क्लब पगही के बीच खेला गया। टॉस जीत कर नायब स्पोर्टिंग क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें विपिन ओपनर बल्लेबाज ने 18 गेंद में 40 रन बनाकर व 2 विकेट लेकर हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच बने। वहीं शिवा स्पोर्टिंग क्लब 10 ओवर में मात्र 61 ही रन बना पाई ।
मैन ऑफ द सीरीज रेंजर सायकल विपिन को दिया गया। विजेता टीम को कमेटी द्वारा 15 हजार व उप विजेता को 7500 रुपया का नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अंपायर के रूप में वैश खान और संतोष कुमार रहे तथा क्मेंट्री जावेद खान किया। इस दौरान मुख्य रूप से हरिकेश गौतम होरी यादव,इनाम, अरविंद, रजत,जगदीश यादव, नौशाद खान, अमजद, रोशन आदि उपस्थित रहे।,