शांति व्यवस्था बनाये रखने और गौ तस्करों में नकेल कसने हेतु धीना पुलिस टीम द्वारा सोमवार को रात्रि गश्त किया जा रहा था |
![]() | |
|
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिँह के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल मार्गदर्शन में धीना थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने और गौ तस्करों में नकेल कसने हेतु धीना पुलिस टीम द्वारा सोमवार को रात्रि गश्त किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक टाटा मैजिक में गो वंशों को लादकर पिपरदहा रेलवे क्रासिंग से बिहार जायेंगे।
जिस पर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीना हरिश्चन्द्र सरोज, उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव, हेडकान्सटेबिल संजय सिँह, का राहुल चौहान, अमन पासवान,अरविन्द सरोज पिपरद|हा रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी कर इंतजार करने लगे। तभी चार बजे भोर में एक टाटा मैजिक आती दिखाई दी, जिसे टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो वह गाड़ी आगे बढ़ाकर गेट खोलकर भागा , जिसे दौडाकर पकड़ लिया गया |
गाड़ी में देखा गया तो एक राशि गाय दो बछड़े रस्सी से कसकर बंधे हुवे थे मुँह से झाग निकल रहा था जिसे रस्सी खोलकर नीचे उतारकर धीना थाने मैजिक पशु तस्कर को लाया गया विधिक कार्यवाही की गईं |
प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज ने बताया कि पशु तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तार पशु तस्कर अभिषेक यादव ग्राम कवईं पहाड़ पुर, थाना धानापुर का रहने वाला है बरामद टाटा मैजिक ACE नंबर यू पी 67AT4908सीज किया गया गौ बंशो को पानी चारा की ब्यवस्था कर दी गयी है |