खेल प्रतियोगिता खिलाडि़यों की प्रतिभा और योग्यता को दिलाता है सम्मान: सीओ सकलडीहा

खेल प्रतियोगिता खिलाडि़यों की प्रतिभा और योग्यता को दिलाता है सम्मान: सीओ सकलडीहा

 सलेमपुर गांव में बाबा किनाराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में तहसील स्तरीय दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। 

खेल प्रतियोगिता खिलाडि़यों की प्रतिभा और योग्यता को दिलाता है सम्मान: सीओ सकलडीहा
सलेमपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सीओ राजेश कुमार राय 

👉उद्धाटन क्रिकेट प्रतियोगिता का सलेमपुर बी टीम बना विजेता

सकलडीहा,चन्दौली। तहसील क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बाबा किनाराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान  में तहसील स्तरीय दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। पहले दिन सलेमपुर ए और सलेमपुर बी टीम के बीच मैच खेला गया। सलेमपुर बी टीम टॉस जीत कर बैटिंग किया।

 इस दौरान सलेमपुर बी टीम उद्धाटन मैच का विजेता बना। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि राजेश कुमार राय डिप्टी एसपी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फीता काटकर व बल्लेबाजी कर मैच प्रारंभ कराया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व मालाफूल से स्वागत किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर सुबह से ही सलेमपुर सिवाने गांव के खेल मैदान में दर्शक जुटे हुए थे। 

खेल प्रतियोगिता खिलाडि़यों की प्रतिभा और योग्यता को दिलाता है सम्मान: सीओ सकलडीहा

मुख्य अतिथि राजेश कुमार राय डिप्टी एसपी सकलडीहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फीता काटकर बल्ले बाजी करते हुए मैच प्रारंभ कराया। पहले टॉस जीतकर सलेमपुर की बी टीम ने दस ओवर में 7 विकेट खोकर 74 रन बनाया।

 सलेमपुर ए टीम ने दस ओवर में 6 विकेट खोकर 63 रन में सिमट गये। इस प्रकार सलेमपुर की बी टीम उद्धाटन मैच का विजेता बना। वही सलेमपुर बी टीम के अखिलेश कुमार  27 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का सम्मान प्राप्त किया। वही विकास ने तीन विकेट लेकर बेस्ट गेंद बाजी का सम्मान हासिल किया।

खेल प्रतियोगिता खिलाडि़यों की प्रतिभा और योग्यता को दिलाता है सम्मान: सीओ सकलडीहा

 मुख्य अतिथि राजेश कुमार राय डिप्टी एसपी सकलडीहा ने कहा कि खेल खिलाड़ियो को प्रतिभा को निखारता है। गांव में प्रतिभा का अंबार है। इसके पूर्व खेल आयोजक अरविंद डिसिल व खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र और मालाफूल से स्वागत किया गया। 

इस मौके पर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ,सुबेदार, रामअवतार, विक्रमा, रविदास, चौथी आदि मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.