मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे अधिकारियों ने कराया धरना समाप्त

मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे अधिकारियों ने कराया धरना समाप्त

पीडब्ल्यूडी विभाग और सहायक निबंधन विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। 


सकलडीहा, चन्दौली। भारतीय किसान मजदूर की ओर से पिछले छ: दिनों से विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। 

शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग और सहायक निबंधन विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। इस दौरान किसानों ने चेताया कि समस्या का शीध्र समाधान शुरू नही होने पर पुन: आन्दोलन किया जायेगा।

किसानों ने आरोप लगाया कि उकनीबीरम राय गांव से डैना व नरैना तक जाने वाली मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा ब्लॉक मुख्यालय से तहसील जाने वाली मार्ग पूरी तरह जगह जगह गड्ढे में तब्दील होगया है। 

वही ग्राम सभा बना गोदाम का उपयोग नहीं होने पर शोपीश बनकर रह गया है। खाद बीज और केन्द्र को लेकर किसान और ग्रामीण परेशान है। जिसे लेकर पिछले छ:दिनों से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को किसानों ने पीडब्ल्यूडी और एआरओ कोऑपरेटिव का संयुक्त रूप से पूतला दहन कर विरोध जताया।

 शनिवार को डीएम का पुतला दहन की चेतवानी दिया था। इसकी जानकारी होते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने व किसानों को खाद बीज के साथ गेहूं की खरीदारी कराने का भरोशा देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस बाबत एक्सीईएन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की मांग पर विशेष कार्ययोजना के तहत शीध्र ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा।  

इस मौके पर एक्सीईएन राजेश कुमार, एसडीओ रविन्द्र कुमार, जेई अशोक कुमार गौड़, सहायक निबंधन अजय कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव, रविंद्र सिंह, रविंद्र सिंह मुन्ना, तहसील अध्यक्ष धनंजय यादव, अंजनी तिवारी, योगेंद्र यादव, रूपनारायण भारती, रामदेव यादव, प्रधान प्यारे लाल यादव आदि मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.