DDU Nagar : सोनू किन्नर के जीतते ही, शमीम मिल्की ने मिथक तोड़ा

DDU Nagar : सोनू किन्नर के जीतते ही, शमीम मिल्की ने मिथक तोड़ा

नगर पालिका परिषद के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी सोनकर को 259 वोटों से हराकर जीत हासिल कर पटकनी दे दी।

सोनू किन्नर के जीतते ही, शमीम मिल्की ने मिथक तोड़ा

डीडीयू नगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, भाजपा की प्रतिष्ठा के प्रश्न बन गए नगर पालिका परिषद के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी सोनकर को 259 वोटों से हराकर जीत हासिल कर पटकनी दे दी।

सोनी किन्नर की जीत में उसके चुनाव संचालक शमीम मिल्की की कड़ी मेहनत रंग लाई शमीम मिल्की के बारे में जहां शहर में यह चर्चा थी कि वह जिसके साथ लगते हैं प्रत्याशी चुनाव हार जाता है .

क्योंकि इन्होंने कद्दावार नेता यदुनाथ सिंह से लेकर सतीश बिंद तक का संचालन किया था जिसमें किसी प्रत्याशी ने जीत हासिल नहीं कर पाए किन्नर की जीतते ही इस मिथक को तोड़ दिया। इससे जहां शमीम मिल्की को श्रेय गए वहीं दूसरी ओर शहर के इस बदलाव से खुशी का माहौल है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.