महिला सम्मान महापंचायत करने के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेते हुए रोक दिया।
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने आज महिला सम्मान महापंचायत करने के लिए नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे थे, तभी भरी संख्या में तैनात पुलिस बलों ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। बाद में इन्हे छोड़ दिया गया|
इधर , साक्षी मलिक ने कहा कि हम सभी शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे। उस समय पुलिस द्वारा हमें जबरदस्ती घसीटते हुए हिरासत में लिया गया।
बता दें कि जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर महिला महापंचायत का एलान किया था ,जिसके लिए पहलवानों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक पहलवान संगीता फोगट को पुलिस ने धरनास्थल जंतर-मंतर से हिरासत में लिया है।वहीं मीडिया से बात करते हुए महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा- हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।
पुलिस ने खत्म किया पहलवानों का धरना, जंतर-मंतर से हटाए टेंट
दिल्ली पुलिस ने महिला महापंचायत मद्देनजर दिल्ली बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है,जिससे सड़कों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। यहां 30 कंपनियां पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिनमे छह कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स ( RAF ) की थी।
मालूम हो कि खाप पंचायतों के आह्वान पर महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने लगे थे , जिन्हें पुलिस रोककर हिरासत में ले रही थी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा करीब 3000 कर्मियों को दिल्ली में जगह-जगह तैनात किया था। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पहलवानों के कानून का उल्लंघन किया है इसलिए उन्हें जबरन हटाना पड़ा।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहलवानों को दोबारा जंतर-मंतर पर नहीं आने दिया जाएगा और यदि कोई यहां आने की कोशिश करेगा तो पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई करेगी। शाम को हिरासत में लिए लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा दिया गया।
जेएनयू गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों हिरासत में लिया गया
खबर है कि जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जेएनयू गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों व अन्य में से कुल 61 को वसंत कुंज थाने और साथ ही चार को वसंत विहार थाने में डीटेन किया गया है। वहीं दूसरी ओर आज ग्रेटर नोएडा में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर शक्ति का प्रदर्शन किया।
दिल्ली जाने से पुलिस ने यूपी गेट पर रोका राकेश टिकैत को
बीकेयू नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर ही रोक दिया। वे नए संसद भवन के बाहर आंदोलनकारी पहलवानों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। तभी राकेश टिकैत को दिल्ली जाने से पुलिस ने यूपी गेट पर ही रोक दिया।
प्रियंका गांधी ने कहा , भाजपा सरकार का अहंकार बढ़ गया है
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलवानों पर हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, " खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ जाता है।
आज भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रौदा जा रहा है । यह कदम एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है। "