Lucknow में रविवार को 86 केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की UPSC Civil Services 2023 (Premilinary) आयोजित परीक्षा में तकरीबन 40,024 अभ्यर्थीयों ने हिस्सा लिया।
लखनऊ। रविवार को 86 केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में तकरीबन 40,024 अभ्यर्थीयों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सिविल सर्विस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए शासन ने पांच आईएएस अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया था।
इसके साथ ही परीक्षार्थियों की मदद हेतु डीएम ने राजधानी के कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया था। आज रविवार को दो पालियों में आयोजित हुई यहां परीक्षा में पहला पेपर सामान्य अध्ययन (जीएस) का रहा , जबकि दूसरा पेपर सीसैट का था। इस दौरान परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने प्रथम पाली में जीएस का पेपर देने के बाद अपने अनुभव को भी साझा किये।
परीक्षा देने आये एकअभ्यर्थी ने बताया कि इस बार सामान्य अध्ययन (जीएस) के पेपर का पैटर्न थोड़ा अलग प्रकार का रहा। इस वजह से पेपर को कुछ कठिन भी कहा जा सकता है, लेकिन जिनकी तैयारी बेहतर रही है। उनके लिए पेपर कठिन नहीं रहा होगा । कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर गंदगी को लेकर भी सवाल उठाया। परीक्षार्थी बोले कि प्रशासन को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने चाहिए थे। इस तरह UPSC Civil Services 2023 का एग्जाम लखनऊ के 86 केंद्रों पर सम्पन्न हो गया।