राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को सरकारी भूमि तालाब, नाला, गढ़ई, बंजर सहित ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
फोटो: एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय फरियाद सुनते हुए
👉संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश
👉राजस्व कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने पर विभागीय एक्शन
सकलडीहा, चंदौली। बरसात से पूर्व तालाब और नाला व गढ़ई सहित सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन सख्त है।
शनिवार को समाधान दिवस पर एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस दौरान राजस्व संबधी पड़े नौ प्रार्थना पत्र में चार का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस से लेकर समाधान दिवस पर लगातार राजस्व की शिकायते मिलने पर तहसील प्रशासन ने सख्त रूख् अख्तियार किया है। कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को सरकारी भूमि तालाब, नाला, गढ़ई, बंजर सहित ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
चेताया कि इस मामले में राजस्व कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने पर विभागीय कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले या दबाब डालने वालों के खिलाफ लिखित शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कराने को बताया। अंत में पुलिस टीम के साथ राजस्व संबधी मामलों का निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य,एसआई संजय सिंह, सुरेश सिंह, शिवमणि त्रिपाठी, महफूज खां, राजस्व कर्मी विकास गुप्ता, प्रदीप सिंह, संजीव सिंह, रश्मी गुप्ता, संजय मौर्या, पूजा सहित अन्य मौजूद रहे।