सकलडीहा में लापरवाही पर दो सफाई कर्मी नपे , हड़कंप

सकलडीहा में लापरवाही पर दो सफाई कर्मी नपे , हड़कंप

डेढ़ावल और जमुनीपुर गांव के सफाई कर्मियों की लागातार मिल रही शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने कार्य मुक्त कर दिया है। 

फोटो: एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश 

👉वॉर रूम का कंट्रोल नंबर 9335834396 किया गया जारी,  गांव से जुड़ी समस्या को कराएं दर्ज 

सकलडीहा, चन्दौली। डीएम के निर्देश पर ब्लॉक स्तर पर वॉर रूम बनाया गया है। जहां लगातार मिल रहे शिकायतों का निस्तारण गंभीरता पूर्वक किया जा रहा है। शनिवार को डेढ़ावल और जमुनीपुर गांव के सफाई कर्मियों की लागातार मिल रही शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने कार्य मुक्त कर दिया है। विभागीय कार्रवाई से सफाई कर्मियों में खलबली मची है।

गांवों की विकास और समस्या को दूर करने के लिये जिला प्रशासन गंभीर है। इस क्रम में ब्लॉक स्तर पर वॉर रूम बनाया गया है। वॉर रूम का कंट्रोल नंबर 9335834396 जारी किया गया है। जिस पर ग्रामीण गांव से जुड़ी समस्या को दर्ज कराकर दूर करा सकते है। इस क्रम में डेढ़ावल और जमुनीपुर के दो सफाई कर्मियों की लगातार मिल रही शिकायत मिल रहा है। 

इसके अलावा गांव में बराबर अनुपस्थित रहने व दूसरे से कार्य कराने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया है। एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि गांवों में लगातार साफ सफाई करने का निर्देश है। इसके बाद भी सफाई कर्मी अपने स्थान पर प्राइवेट कर्मियों के माध्यम से साफ सफाई की कोरमपूर्ति कर रहे है। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.