Lucknow : मड़ियांव कोतवाली के एक दरोगा पर दस हजार रूपये रिश्वत मांगने का लगा आरोप ! जाने पूरा मामला क्या है ?

Lucknow : मड़ियांव कोतवाली के एक दरोगा पर दस हजार रूपये रिश्वत मांगने का लगा आरोप ! जाने पूरा मामला क्या है ?

एक दरोगा पर दस हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि फैजुल्लागंज से एक किशोरी प्रेमी के संग फरार हो गई ।

Lucknow : मड़ियांव कोतवाली के एक दरोगा पर दस हजार रूपये रिश्वत मांगने का लगा आरोप ! जाने पूरा मामला क्या है ?

 👉कोर्ट के आदेश पर पांच आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव कोतवाली के एक दरोगा पर दस हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि फैजुल्लागंज से एक किशोरी प्रेमी के संग फरार हो गई । 

किशोरी के पिता को प्रेमी की करतूत का पता चला तो उसने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करना उचित नहीं समझा। किशोरी के पिता ने दरोगा पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में अर्जी दी है। कोर्ट के आदेश पर मड़ियांव पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।

फैजुल्लागंज के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है। बीते 22 मार्च से उसकी बेटी (15) लापता है। बाद में किसी तरह जांच-पड़ताल में पीड़ित को जानकारी हुई कि सर्वेश जो सीतापुर जिले के कमलापुर थानाक्षेत्र के सुकहापुरवा गांव का रहने वाला है,वह  अपने परिजनों की मदद से बेटी को अपने साथ कहीं भगा ले गया है। 

फिर इसके बाद पीड़ित ने मड़ियांव थाने में लिखित शिकायत दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीड़ित का यह आरोप है कि फैजुल्लागंज चौकी इंचार्ज ने बेटी को बरामद करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इनकार करने पर चौकी इंचार्ज पीड़ित से अभद्रता करने लगा था। 

लाचर होकर पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी दायर की। तब कोर्ट के आदेश पर मड़ियांव पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार कहते हैं कि सर्विलांस की मदद से आरोपितों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.