Crime : खाड़ी देश में नौकरी दिलवाने का झांसा दे हड़प लिए 19 लाख, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच | Fraud of getting job in gulf country

Crime : खाड़ी देश में नौकरी दिलवाने का झांसा दे हड़प लिए 19 लाख, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच | Fraud of getting job in gulf country

कुवैत की कंस्ट्रकशन कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर यह जालसाजी की गयी है। आरोपितों ने इन सभी लोगों से करीब 19 लाख रुपये हड़प लिए हैं ।

Crime :  खाड़ी देश में नौकरी दिलवाने का झांसा दे हड़पे लिए 19 लाख, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

लखनऊ। राजधानी में जालसाजों ने 27 बेरोजगारों से धोखाधड़ी की है। कुवैत की कंस्ट्रकशन कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर यह जालसाजी की गयी है। आरोपितों ने इन सभी लोगों से करीब 19 लाख रुपये हड़प लिए हैं । यह जालसाजी काफी बारीकी से की गयी , रुपया मिलने के बाद आरोपितों सभी को फर्जी हवाई टिकट थमा कर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए भी भेज दिए।

 हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर लागों को धोखाधड़ी के बारे में पता चल गया। इसके बाद जब पीड़ित जालसाजों के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरोपी रातों ही रात फरार हो गए हैं । फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

खबर है कि पूर्वांचल के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर निवासी मनीष शर्मा ने बताया कि लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में ग्लोबल वीजा सर्विस का एक दफ्तर है। जिसका संचालन पंजाब निवासी बलिंदर पाल करता है। बलिंदर के दफ्तर में रेखा, राधिका, नेहा और रिया काम करती हैं। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए प्लेसमेंट कंपनी के बारे में जानकारी हुई थी। सपंर्क करने पर उन एजेंटों ने खाड़ी देश में नौकरी दिलावने की बात कही थी।

इसके बाद मनीष आरोपितों से मिलने पहुंच गया तो कंपनी के दफ्तर में तमाम जनपदों के युवक मुलाकात करने पहुंचे थे। उस समय पीड़ित को रेखा ने मेडिकल, हवाई टिकट और वीजा दिलाने में करीब 70 हजार रुपये का खर्च आने की बात कही थी। मनीष का आरोप है कि इन जालसाजों ने 27 लोगों से करीब 19 लाख रुपये की ठगी की है। जालसाजों ने सभी को फोन कर 24 मई को अपने दफ्तर बुलाया। इसके बाद हवाई जहाज का टिकट थमा दिया।

वहीं, मेडिकल दिल्ली एयरपोर्ट पर होने की बात कही गयी । मनीष के साथ करीब 26 लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे । जहां कोई मेडिकल अफसर नहीं मिला। जब शक हुआ तो ठगों की तरफ से दिए गए टिकट चेक कराने पर वह भी फर्जी निकल गया। लाखों रुपये गंवा चुके युवक वापस आकर राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ग्लोबल वीजा के दफ्तर पहुंचे। जहां ताला लटकता पाया गया । सरोजीनगर प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्या ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू है।  

विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.