पौराणिक मान्यता है कि आराध्य देव शनिदेव का जन्म आमावस्या तिथि शनिवार के दिन हुआ था। आज Shani Jayanti है ,रात 09:22 बजे तक रहेगी ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि |
इस दिन मंदिरों में मुख्य रूप से शनि-शांति के कर्म, पूजा-अनुष्ठान,पाठ और दान आदि करने से शनि व पितृ दोषों की शांति अवश्य हो जाती है | उनकी जयंती तिथि के अनुसार मनाई जाती है। आज Shani Jayanti है ,रात 09:22 बजे तक रहेगी ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि। अबकी साल 2023 में ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि 18 मई, बुधवार रात 09:42 बजे से लेकर 19 मई को रात 09:22 बजे है। आज का दिन शनिदेव को प्रसन्न करने और शनिदोषों से मुक्ति पाने का एक विशेष समय है।
शनि जयंती के मौके पर शनिदेव की कृपा पाने के लिए कुछ कार्य ऐसे हैं , जो हमें आज करने चाहिए और कुछ कार्य ऐसे भी हैं जिनको करने से शनिदेवकी दृष्टि नकारात्मक हो जाती है ,आइए हम आगे बताते हैं कि आप को क्या करना है और नहीं करना है।
शनि देव की कृपा के लिए ये करें काम
1- शनि अमावस्या पर पीपल की जड़ में कच्चा दूध मिश्रित मीठा जल चढ़ाने व तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं जिस पर शनि की साढ़ेसाती या ढईया है उसे पीपल के पेड़ की पूजा करना और उसकी परिक्रमा करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही सुख-शांति के लिए इस दिन पीपल का वृक्ष लगाना बहुत अच्छा माना गया है।
2- आज अमावस्या है। इस दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अपने पितरों की प्रिय चीजों का दान करें और पितरों के नाम का भोजन बनाकर गाय, कौआ, कुत्ते को जरुर खिलाएं, ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। उनका सीधा आशीर्वाद प्राप्त होता है।
3 - शनिदेव महाराज के दिव्य मंत्र ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:’ का आज जप करने से प्राणी भयमुक्त हो जाता है।
शनिदेव के आराध्य भगवान शिव हैं। शनि दोष की शांति के इस दिन शनिदेव की पूजा के साथ-साथ शिवजी पर काले तिल मिले हुए जल से 'ॐ नमः शिवाय' का उच्चारण करते हुए अभिषेक करना फायदेमंद होगा।
4- हनुमानजी की पूजा करने वालों से शनिदेव सदैव प्रसन्न रहते हैं,इसलिए उनकी कृपा पाने के लिए शनि पूजा के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा अवश्य करनी चाहिए।
5 - शनिदेव की प्रसन्नता के लिए जातक शनिवार के दिन व्रत भी रख सकता है। गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए,ऐसा करने से जीवन में आए संकट दूर होने लगते हैं। उस व्यक्ति पर शनिदेव प्रसन्न रहते हैं।
शनि अमावस्या के दिन क्या न करें ?
शनि अमावस्या के दिन क्या न करें ? यह जनजा बहुत ही जरुरी है। शनि अमावस्या के दिन ध्यान रखें कि घर में लोहे से बनी कोई वस्तु न लेकर आए। और आज के दिन लोहे की चीजें खरीदने से भगवान शनि रुष्ट हो जाते हैं और ऐसा करने से आपकी शारीरिक और आर्थिक परेशानियां भी बढ़ सकती है ।
सरसों का तेल, लकड़ी,जूते-चप्पल और काली उड़द को आप भूल से भी इस दिन नहीं खरीदना चाहिए ,वरना आप पर शनिदेव की कुदृष्टि पड़ने लगेगी।
इस दिन शनिदेव मंदिर में शनि के दर्शन पूजन करने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि भूल से भी उनकी आंखों कीओर न देखें। शास्त्रों में लिखा है कि आखों में देख कर दर्शन करने से अनिष्ट व कष्ट होने का भय बन जाता है।