फिल्म ' The Kerala Story ' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा हुयी है। स्वयं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के एलान किया है।
लखनऊ। फिल्म ' The Kerala Story ' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा हुयी है। इसे लेकर स्वयं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के एलान किया है। खबर है कि सीएम योगी और यूपी सरकार के मंत्री भी इस फिल्म को देखेंगे।
इतना ही नहीं राजधानी में इस फिल्म की 12 मई को एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस शो में मंत्रियों के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की सूचना है। बताते चलें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।