यूपी के विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर हो रहे उप- चुनाव के लिए देर शाम 6 बजे के बाद आये परिणाम में भाजपा ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
लखनऊ। यूपी के विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए आज सोमवार को मतदान हुआ। देर शाम 6 बजे के बाद आये परिणाम में भाजपा ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा प्रत्याशी पदमसेन चौधरी को 279 मत मिले। जबकि सपा के प्रत्याशी राम करन निर्मल को 116 वोट पड़े । जबकि एक मत खारिज हो गया। जबकि दूसरी सीट पर बीजेपी के मानवेन्द्र सिंह को 280 और सपा के रामजतन राजभर को 116 मत ही मिला।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के दो रिक्त सीटों पर सम्पन्न हुये उप चुनाव में 403 विधायकों में से करीब 396 विधायकों ने वोट डाले।