पटना-वाराणसी मेमू स्पेशल का परिचालन 11 जून से बहाल, डीडीयू तक जाएगी

पटना-वाराणसी मेमू स्पेशल का परिचालन 11 जून से बहाल, डीडीयू तक जाएगी

वाराणसी में प्लेटफार्म न. 4 पर चल रहे कार्य तक वाराणसी के बदले पीडीडीयू जंक्शन तक वैकल्पित व्यवस्था तक मेमू स्पेशल परिचालन 11 जून से चलने का निर्देश हो गया है। 

फोटो -पटना-वाराणसी मेमू स्पेशल ट्रेन

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत पटना -वाराणसी, वाराणसी- पटना मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 03298अप व 03289डाउन ट्रेन का परिचालन काफ़ी दिनों से पटना से बक्सर के बीच तक ही लॉक डाउन के बाद किया जा रहा था | जिससे उक्त ट्रेन से आगे की यात्रा करने वाले लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था |

लोगों की समस्या को विभिन्न समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित कर जनप्रतिनिधि सहित रेल के उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया था।  इसके मद्देनजर वाराणसी में प्लेटफार्म न. 4 पर चल रहे कार्य तक वाराणसी के बदले पीडीडीयू जंक्शन तक वैकल्पित व्यवस्था तक चलने का निर्देश हो गया है | इस मसले को जब चंदौली सांसद ने गंभीरता से लिया तो यह मेमू ट्रेन 11 जून से पूर्व निर्धारित समय की भांति पीडीडीयू जंक्शन तक चलने लगेगी। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .