वाराणसी में प्लेटफार्म न. 4 पर चल रहे कार्य तक वाराणसी के बदले पीडीडीयू जंक्शन तक वैकल्पित व्यवस्था तक मेमू स्पेशल परिचालन 11 जून से चलने का निर्देश हो गया है।
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत पटना -वाराणसी, वाराणसी- पटना मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 03298अप व 03289डाउन ट्रेन का परिचालन काफ़ी दिनों से पटना से बक्सर के बीच तक ही लॉक डाउन के बाद किया जा रहा था | जिससे उक्त ट्रेन से आगे की यात्रा करने वाले लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था |
लोगों की समस्या को विभिन्न समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित कर जनप्रतिनिधि सहित रेल के उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया था। इसके मद्देनजर वाराणसी में प्लेटफार्म न. 4 पर चल रहे कार्य तक वाराणसी के बदले पीडीडीयू जंक्शन तक वैकल्पित व्यवस्था तक चलने का निर्देश हो गया है | इस मसले को जब चंदौली सांसद ने गंभीरता से लिया तो यह मेमू ट्रेन 11 जून से पूर्व निर्धारित समय की भांति पीडीडीयू जंक्शन तक चलने लगेगी।