केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सैदपुर वाया सकलडीहा निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया। कार्यदायी एजेंसी के अफसरों से काम के पूरा होने के बारे में पूछा ।
HightLights :-
👉 चंदौली सांसद ने कहा- साल के अंत तक सड़क का निर्माण कर लिया जाये पूरा
👉 494 करोड़ की लागत से लगभग 32 किमी. हो रहा सड़क का निर्माण
👉 केंद्र व प्रदेश की सरकार देश व प्रदेश में बिछा रही सड़कों की जाल
चंदौली। जनपद के खड़ेहरा गांव के समीप केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सैदपुर वाया सकलडीहा निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी एजेंसी के अफसरों से काम के पूरा होने के बारे में पूछा । कहा - इस साल के अंत तक सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाए । उन्होंने चेतावनी भी दी कि निर्माण कार्य में आगे गुणवत्ता में कोई शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग से जवाब तलब किया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि चन्दौली से सैदपुर तक लगभग 32 किमी. दूरी के इस सड़क निर्माण पर 494 करोड़ की लागत आएगी । सड़क को फोर लेन की चौड़ाई में बनाया जा रहा है । इस सड़क के पूर्व में काफी जर्जर व क्षतिग्रस्त स्थिति को देखते हुए स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय के अथक प्रयास से सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृत मिल सकी है। इस सड़क का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय खडेहरा गांव के समीप निर्माणाधीन सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों से निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार देश व प्रदेश में सड़कों की जाल बिछा रही है। सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाया जाए , इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की है। उन्होंने बताया कि आगामी दिसम्बर माह तक सड़क का निर्माण पूरी कर लिया जाना है।