यूपी में आज योगी सरकार का तबादला एक्सप्रेस चला, एक साथ 13 जिला होमगार्ड कमांडेंट का ट्रांसफर किया गया |
लखनऊ। यूपी में आज योगी सरकार का तबादला एक्सप्रेस चला, एक साथ 13 जिला होमगार्ड कमांडेंट का तबादला किया गया। अमित कुमार पांडे को होमगार्ड्स कमांडेंट लखनऊ बनाया गया। वहीं प्रयागराज का अमरेश कुमार को होमगार्ड्स कमांडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
ट्रांसफर किये गए होमगार्ड कमांडेंट की सूची
विशंभर प्रसाद मिश्रा होमगार्ड्स कमांडेंट झांसी
शैलेंद्र प्रताप होमगार्ड्स कमांडेंट बरेली बनाए गए
अमित कुमार पांडे होमगार्ड्स कमांडेंट लखनऊ
राजेंद्र सिंह होमगार्ड्स कमांडेंट बांदा बनाए गए
अभिलेष नारायण होमगार्ड्स कमांडेंट मुरादाबाद
चंदन सिंह होमगार्ड्स कमांडेंट गोंडा बनाए गए
अमरेश कुमार होमगार्ड्स कमांडेंट प्रयागराज बने
प्रीति शर्मा होमगार्ड्स कमांडेंट कानपुर नगर बनीं
मनीष दुबे होमगार्ड्स कमांडेंट महोबा बनाए गए
अतुल कुमार गौतम होमगार्ड्स कमांडेंट बुलंदशहर
अमित कुमार वर्मा होमगार्ड्स कमांडेंट गाजियाबाद
सतीश कुमार सिंह होमगार्ड्स कमांडेंट मुजफ्फरनगर
सिद्धार्थ चौधरी को होमगार्ड्स कमांडेंट मेरठ बनया गया है।