यूपी सरकार ने 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2021अवधि में किए गए सभी चालान को निरस्त कर दिया है
लखनऊ। यूपी सरकार ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी हैं। यातायात पुलिस व ने किसी प्रकार से 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में किए गए सभी चालान को निरस्त कर दिया है । साथ ही ई-चालान पोर्टल से इनका रिकॉर्ड हटाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लंबित चल रहे वाहन चालान पर सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दे दी है। अब 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में किए गए चालानों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है।
ये वाहन चालान विभिन्न न्यायालयों में लंबित थे। यह व्यवस्था सभी तरह के वाहनों पर लागू कर दी गयी है। इस मामले में परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा है कि अदालत में उपशमित वादों की सूची प्राप्त कर ई-चालान पोर्टल से रिकार्ड को डिलीट कर दिया जाए।