डीएम निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड अधिकारी के नहीं भाग लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बैठक के दौरान रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के 02 ट्रांसफार्मर लगने, एन. एच. से फेज-2 मोड़ पर सड़क पर बने गड्ढे, औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-2 की रोड नं0 15 व रोड नं0 03 के निर्माण, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगो की जमा बैंक गारंटी प्राप्त करने के सम्बन्ध में एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय द्वारा अवगत कराया गया कि 400 केवीए के एक ट्रांसफार्मर की स्थापना कर दिया गया है। एन. एच. से फेज-2 मोड़ पर सड़क पर बने गड्ढ़े के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, पी0डब्ल्यू0डी० को कल से कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा अवगत कराया कि अवशेष 60 मी0 लम्बी सड़क का निर्माण अधिशासी अभियन्ता, पी०एम०जी०एस०वाई द्वारा कराया जायेगा।
![]() |
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक, Photo- PNP |
रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगो की जमा बैंक गारंटी के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी द्वारा सब- रजिस्टार को उनकी तरफ से प्रेषित प्रकरणों की सूची उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। विकास खण्ड नियमताबाद अन्तर्गत स्थित सेमरा गाँव में नमकीन बनाने वाली इकाई के स्वामी द्वारा उनकी इकाई के प्रवेश द्वार पर गंदे नाले के पानी की निकासी व सफाई की समस्या से अवगत कराया गया है, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी नियमताबाद को यथाशीघ्र सफाई करवाने के निर्देश दिये गये है।
बैठक में ए०आर०टी०ओ० प्रवर्तन व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के उपस्थित न होने से उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सका, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
बैठक में आशिष नाथ, आर०एम० यूपीसीडा, रविन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता, पीडब्लूडी, मनोज कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, देव भट्टाचार्या, अध्यक्ष, रामनगर औ०एसो0 सतीश राय, अजय राय इत्यादि अधिकारीगण / उद्यमीगण उपस्थित रहे।