मिशन 2024 की सफलता में रहेंगी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका : रामकिशुन यादव

मिशन 2024 की सफलता में रहेंगी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका : रामकिशुन यादव

सैयदराजा विधानसभा के कमालपुर कस्बा में बूथ व सेक्टर प्रभारियों को सक्रिय करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।

मिशन 2024 की सफलता में रहेंगी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका : रामकिशुन यादव

👉सपा के बूथ व सेक्टर प्रभारियों को किया गया सक्रिय, कार्यकर्ता अपना बूथ मजबूत रखें 

धीना | लोकसभा प्रभारी समाजवादीपार्टी पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव द्वारा रविवार को सैयदराजा विधानसभा के कमालपुर कस्बा में बूथ व सेक्टर प्रभारियों को सक्रिय करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा की अब पार्टी का सक्रिय सदस्य ही बूथ प्रभारी होगा वही साधरण सदस्य बूथ कमेटी का सदस्य होगा ।इसलिए अब पार्टी की नई गाइड लाइन आयी है ।जिसका अनुपालन करना अनिवार्य है ।बूथ अध्यक्ष एव सदस्यों के चलते ही मिशन 2024 में सफलता मिल सकती है।

वही विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा की बूथ जिताने की जिम्मेदारी अब बूथ अध्यक्ष की होगी ।इसलिये बूथ अध्यक्ष 10 यूथ वही रखे जो सक्रिय होकर बूथ जिताने में मदद करे ।

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा की कार्यकर्ता मिशन 2024 की सफलता में अपना योगदान अभी से शुरू करके बूथ  जितना सुनिश्चित करे।मजबूत रहने से ही पार्टी मजबूत होगी।

इस दौरान रामजन्म यादव,दयाराम यादव,जगमेंद्र सिंह ,गुरूपरकाश यादव,त्रिभुवन,कैलाश खरवार ,मोहन राम,अशोक,काशी ,राजेश सहित अन्य उपस्थित रहे ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..