औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिये प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक तथा औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य के लिये ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण,मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण किया गया |
वाराणसी | पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दस गाड़ियों को किया निरस्त और कई के मार्ग परिवर्तन किये गए हैं। जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिये प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक तथा औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य के लिये ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण,मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण किया गया । निरस्त , मार्ग परिवर्तन व अन्य बदलाव हुयी गाड़ियों की सूची निम्न है |
20 एवं 21 जून,2023 को चलने निरस्त की गयी गाड़ियां 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार व 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार, 05137/05138 मऊ-प्रयागराज-मऊ 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी, 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़, 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी, 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी, 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित गाड़िया और साथ ही में 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
जिन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है , ये गाड़ियां निम्न है :-
बांद्रा टर्मिनस से 19 जून,2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी जबकि सूरत से 19 जून,2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-औड़िहार-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी । वहीं अहमदाबाद से 21 जून,2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी । शालीमार से 20 जून,2023 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी । लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 जून,2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी-औड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
इसके साथ ही शार्ट टर्मिनेशन में लखनऊ जं0 से 19 एवं 20 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी । छपरा से 20 एवं 21 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी दूसरी तरफ शार्ट ओरिजिनेशन- वाराणसी सिटी से 20 एवं 21 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ से चलाई जायेगी ।औड़िहार से 20 एवं 21 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से चलाई जायेगी ।
जबकि पुनर्निर्धारण के तहत सीतामढ़ी से 20 एवं 21 जून,2023 को चलने वाली सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी । दूसरी तरफ लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 एवं 20 जून,2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस पूर्व-मध्य रेलवे पर 90 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी । इसके साथ में बरौनी से 20 जून,2023 को चलने वाली 14524 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..